लोक सभा चुनाव: बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, इसमें पूर्व गवर्नर का भी नाम

The Hindi Post

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है.

इस तीसरी सूची में बीजेपी के नौ ही उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने अभी तक 276 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. हालांकि इनमें से दो चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं, लिहाजा अभी तक 274 उम्मीदवार हैं. पहली सूची में 195, दूसरी में 72 और तीसरी में 09 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में तमिलनाडु के नौ उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया.

कोयंबटूर से अन्नामलाई को भाजपा ने चुनावी मैदानी में उतारा है. चेन्नई दक्षिण से तमिलिसाई सुंदरराजन (तेलंगाना की पूर्व गवर्नर), चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी. सेल्वम, वेल्लोर से ए. सी. शनमुगम.

कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, नीलगिरी से एल. मुरुगन, पेरम्बलुर से टी. आर. परिवेन्धर, थूथुकुड़ी से नैनार नागेन्द्रन और कन्याकुमारी से पोन. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!