यूपी में सिनेमा हॉल का लिंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत, चार अभी भी दबे

The Hindi Post

अमरोहा (यूपी) | उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक निर्माणाधीन सिनेमा हॉल का लिंटर ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य अभी भी मलबे में दबे हुए हैं.

दो मजदूरों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं. बाकी चार लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर चिंता व्यक्त की है और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बचाव अभियान में शामिल होने का निर्देश दिया है.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को घायल व्यक्तियों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!