मोदी सरकार में मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे हिन्दू धर्मगुरु

फकीर दिंगलेश्वर महास्वामी (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

बेंगलुरू | कर्नाटक में शिराहट्टी भावैक्यता महा संस्थान के लिंगायत धर्मगुरु फकीर दिंगलेश्वर महास्वामी ने सोमवार को धारवाड़ संसदीय सीट (कर्नाटक) से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की.

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता प्रल्हाद जोशी यहां से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए दंगलेश्वर स्वामी ने कहा कि वह इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि भाजपा कर्नाटक में लिंगायतों को नजरअंदाज कर रही है.

उन्होंने कहा, “टिकट वितरण के मामले में बीजेपी ने सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को ताक पर रख दिया.”

 केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (फाइल फोटो: लोकसभा/आईएएनएस)

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (फाइल फोटो: लोकसभा/आईएएनएस)

लिंगायत समुदाय के प्रति भाजपा के व्यवहार पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “यह धार्मिक संतों द्वारा स्वार्थी राजनेताओं के खिलाफ घोषित युद्ध है.”

लिंगायत संत ने केंद्रीय मंत्री जोशी को हराने के अपने लक्ष्य पर भी जोर दिया.

संत ने यह भी दावा किया कि जोशी के ही चलते येदियुरप्पा को CM पद से हटना पड़ा.

इस बीच, येदियुरप्पा ने लिंगायत समुदाय से जोशी के समर्थन में एकजुट होने का आग्रह किया है.

केंद्रीय मंत्री को कांग्रेस उम्मीदवार विनोद असुति के अलावा लिंगायत मठाधीश से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!