जम्मू-कश्मीर: आकाशीय बिजली गिरने से 250 भेड़ों की मौत

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजली गिरने से कम से कम 250 भेड़ों की जान चली गई। आधिकारिक सूत्रों से इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा है, “ये घटना सोमवार और मंगलवार की रात अनंतनाग जिले की कोकरनाग तहसील के होक्सर इलाके में एक चरागाह में हुई।”

गर्मी के महीनों में घाटी के विभिन्न निचले इलाकों से भेड़ों को चरने के लिए उच्च भूमि वाले चारागाहों में ले जाया जाता है।

यहां के विशाल खुले क्षेत्र में आमतौर पर बर्फबारी, ओलावृष्टि और बादल फटने जैसी प्रकृति की अनिश्चितताएं होती रहती हैं, जिससे पशुधन को भारी नुकसान होता है।

कैसे रहेगा जम्मू और कश्मीर का मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को मुख्य रूप से शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की उम्मीद है।”

न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 11.6, पहलगाम में 6.1 और गुलमर्ग में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख के कारगिल में न्यूनतम तापमान 7.6 और लेह में 5.1 रहा।

जम्मू में न्यूनतम तापमान 20.7, कटरा में 18.1, बटोटे में 11.7, बनिहाल में 10.8 और भद्रवाह में 9.9 दर्ज किया गया।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!