आईआईटी कानपुर में नजर आया तेंदुआ

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

आईआईटी कानपुर में तेंदुआ देखे जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आईआईटी कानपुर के सिक्योरिटी गार्ड ने सबसे पहले तेंदुआ देखा और इस बारे में सूचना संस्थान के प्रशासन को दी।

इसके बाद, आईआईटी के फैकल्टी मेंबर्स, स्टूडेंट्स और अन्य निवासियों को सूचित किया गया कि कैंपस में लेपर्ड (तेंदुआ) देखा गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि तेंदुआ हेलीकॉप्टर लैब और न्यू टाइप थ्री एरिया के आसपास छुपा हो सकता है। इसलिए, सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

संस्थान के सुरक्षाकर्मियों को इस तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रखने को कहा गया है। साथ ही, आईआईटी प्रशासन ने वन विभाग की टीम को सूचित करके, इस तेंदुए को जल्द पकड़ने का आग्रह भी किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेंदुए को गार्ड ने एयरस्ट्रिप के पास सुबह लगभग 4 बजे देखा था। अब आईआईटी में सतर्कता बरती जा रही है और सभी लोगों से अलर्ट रहने को कहा गया है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!