यूपी के इस शहर में घूमता दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत
मेरठ | मेरठ (उत्तर प्रदेश) के कैंट इलाके के आरवीसी सेंटर में तेंदुआ दिखने के बाद स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे अपने घरों से बाहर निकलने में डर लगता हैं और घूमते समय सुरक्षा के लिए छड़ी ले जाने को मजबूर हैं.
मंगलवार की रात आरवीसी सेंटर परिसर की पार्किंग में तेंदुए की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. उसे स्थानीय निवासियों ने भी देखा.
#मेरठ: कैंट क्षेत्र में एक बार फिर #तेंदुए की दहशत @meerutpolice थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बीआई लाइन में तेंदुए को देखे जाने की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।@MeerutForest @DmMeerut #meerut #meerutcantt #meerutcity pic.twitter.com/p7cxHunNtU
— MEERUT । मेरठ (@HumanityMeerut) February 14, 2024
वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को तलाशी अभियान चलाया, लेकिन जंगली जानवर का पता नहीं चल सका. कई स्थानों पर पिंजरे लगाए हैं और लोगों को रात में बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
जिला वन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि निगरानी में वन विभाग की टीमों का लगाया गया है.
आईएएनएस