यूपी के इस शहर में घूमता दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत

The Hindi Post

मेरठ | मेरठ (उत्तर प्रदेश) के कैंट इलाके के आरवीसी सेंटर में तेंदुआ दिखने के बाद स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे अपने घरों से बाहर निकलने में डर लगता हैं और घूमते समय सुरक्षा के लिए छड़ी ले जाने को मजबूर हैं.

मंगलवार की रात आरवीसी सेंटर परिसर की पार्किंग में तेंदुए की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. उसे स्थानीय निवासियों ने भी देखा.

वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को तलाशी अभियान चलाया, लेकिन जंगली जानवर का पता नहीं चल सका. कई स्थानों पर पिंजरे लगाए हैं और लोगों को रात में बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

जिला वन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि निगरानी में वन विभाग की टीमों का लगाया गया है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!