खतरनाक वीडियो: तेंदुए ने वन विभाग और पुलिसकर्मियों पर उछल-उछल कर किया हमला
एक चौका देने वाले वीडियो में जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर देता है. पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी भी पूरी बहादुरी से डट कर तेंदुए का सामना करते है. तेंदुए से हुए इस सीधे एनकाउंटर में कई कर्मी घायल भी हो जाते है, हालाँकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
इस सात सेकंड के वीडियो को पानीपत (हरियाणा) के एसपी शशांक कुमार सावन ने साझा किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ कैसे पुलिस कर्मियों पर हमला बोल देता है. वीडियो में देखा जा सकता है जब तेंदुआ एक पुलिसकर्मी पर हमला कर देता है तो उसका दूसरा साथी उसको बचाने के लिए दौड़ पड़ता है. शुक्र है कि रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक समाप्त होता है और किसी भी कर्मी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
वीडियो को साझा करते हुए शशांक सावन ने लिखा, “काम के लिहाज से मुश्किल भरा दिन पुलिस और वन विभाग के लोगों के लिए. कुछ लोगों को चोट भी आई. सलाम है उनकी बहादुरी और हिम्मत पर. अंत में सभी सुरक्षित है.. तेंदुआ भी.”
आठ मई की सुबह साझा किया गया यह वीडियो अब तक पांच लाख से ज्यादा बार देखा का चूका है. वीडियो में आप देख सकते है कि तेंदुआ पहले एक कर्मी पर झपटता है, फिर दूसरे पर हमला बोल देता है. क्रोधित तेंदुआ फिर तीसरे कर्मी पर हमला बोलता है. सभी लोग मिलकर उसको पकड़ने की कोशिश करते है.
Tough day at work for people from police and forest dept.. A couple of them suffered injuries..Salute to their bravery and courage..In the end, everyone is safe..Including the leopard.. pic.twitter.com/wbP9UqBOsF
— Shashank Kumar Sawan (@shashanksawan) May 8, 2022
पानीपत की पुलिस ने भी एक फोटो साझा की है जिसमे देखा जा सकता है कि इंस्पेक्टर जगदीप पर तेंदुए हमला करता हुआ दिखा रहा है. पानीपत पुलिस ने कहा कि, “निरीक्षक जगदीप, SHO Sanoli, अदम्य साहस का परिचय देते हुए.. उनके जज़्बे और सूझबूझ को सलाम.. चेतावनी: ऐसा करतब दोहराने की कोशिश ना करे..”
निरीक्षक जगदीप, SHO Sanoli, अदम्य साहस का परिचय देते हुए.. उनके जज़्बे और सूझबूझ को सलाम..
चेतावनी: ऐसा करतब दोहराने की कोशिश ना करे.. pic.twitter.com/86TyUo7xyn— Panipat Police (@PANIPAT_POLICE) May 8, 2022
इंटरनेट यूजर तेंदुए के हमले का यह वीडियो देख कर हैरान रह गए. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सबने पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों के साहस की तारीफ की.
पुलिस का काम कितना जोखिम भरा होता है, इस वीडियो से क्लियर हो जाता है। बल्कि कई बार इससे भी बड़ी चुनौती मुंह बाए सामने खड़ी रहती है, और आप पीठ नहीं दिखा सकते।आज़ादी के बाद सबसे ज्यादा पुलिस वालों ने (करीब 34000) जीवन खोया है!
पुलिस को उसका वो सम्मान कब मिलेगा जिसकी वो हकदार है?
— Suraj Singh Parihar IPS 🇮🇳 (@SurajSinghIPS) May 8, 2022
Salute to all forest department & police. man-animal conflict number went up. Increases in livestock and a decrease in natural habitat have inevitably resulted in livestock predation by leopards
— Mona Patel 🇮🇳🐅🌳 (@MonaPatelT) May 8, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे