खतरनाक वीडियो: तेंदुए ने वन विभाग और पुलिसकर्मियों पर उछल-उछल कर किया हमला

फोटो: ट्विटर / @shashanksawan

The Hindi Post

एक चौका देने वाले वीडियो में जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर देता है. पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी भी पूरी बहादुरी से डट कर तेंदुए का सामना करते है. तेंदुए से हुए इस सीधे एनकाउंटर में कई कर्मी घायल भी हो जाते है, हालाँकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

इस सात सेकंड के वीडियो को पानीपत (हरियाणा) के एसपी शशांक कुमार सावन ने साझा किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ कैसे पुलिस कर्मियों पर हमला बोल देता है. वीडियो में देखा जा सकता है जब तेंदुआ एक पुलिसकर्मी पर हमला कर देता है तो उसका दूसरा साथी उसको बचाने के लिए दौड़ पड़ता है. शुक्र है कि रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक समाप्त होता है और किसी भी कर्मी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

विज्ञापन
विज्ञापन

वीडियो को साझा करते हुए शशांक सावन ने लिखा, “काम के लिहाज से मुश्किल भरा दिन पुलिस और वन विभाग के लोगों के लिए. कुछ लोगों को चोट भी आई. सलाम है उनकी बहादुरी और हिम्मत पर. अंत में सभी सुरक्षित है.. तेंदुआ भी.”

आठ मई की सुबह साझा किया गया यह वीडियो अब तक पांच लाख से ज्यादा बार देखा का चूका है. वीडियो में आप देख सकते है कि तेंदुआ पहले एक कर्मी पर झपटता है, फिर दूसरे पर हमला बोल देता है. क्रोधित तेंदुआ फिर तीसरे कर्मी पर हमला बोलता है. सभी लोग मिलकर उसको पकड़ने की कोशिश करते है.

पानीपत की पुलिस ने भी एक फोटो साझा की है जिसमे देखा जा सकता है कि इंस्पेक्टर जगदीप पर तेंदुए हमला करता हुआ दिखा रहा है. पानीपत पुलिस ने कहा कि, “निरीक्षक जगदीप, SHO Sanoli, अदम्य साहस का परिचय देते हुए.. उनके जज़्बे और सूझबूझ को सलाम.. चेतावनी: ऐसा करतब दोहराने की कोशिश ना करे..”

इंटरनेट यूजर तेंदुए के हमले का यह वीडियो देख कर हैरान रह गए. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सबने पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों के साहस की तारीफ की.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!