UP: चैंबर में घुसकर वकील को मारी गोली, खा रहे थे खाना, मौत

वारदात के समय अधिवक्ता अपने चैंबर में खाना खा रहे थे

The Hindi Post

गाजियाबाद के सदर तहसील परिसर के अंदर चैंबर में घुसकर बदमाशों ने बैनामा लेखक (वकील) मोनू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. जब मोनू चौधरी अपने चैंबर (नंबर-95) के अंदर खाना खा रहे थे, उसी समय हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. हमलावर कौन थे, कितने थे, ये अभी पता नहीं चल पाया है.

फिलहाल तमाम वकील इकट्ठा हैं और पुलिस मौके पर है. मोनू चौधरी का शव उन्हीं की कुर्सी पर लहूलुहान हालत में मिला है. वे तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव भी लड़ चुके थे.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सिहानी गेट थाना क्षेत्र की सदर तहसील के चैंबर नंबर-95 में ये वारदात बुधवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुई है. कहा जा रहा है कि हमलावर पैदल आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

आज पूरे प्रदेश में वकीलों के आंदोलन को देखते हुए सभी कचहरी और तहसील पर पुलिस फोर्स तैनात थी. इसके बावजूद हमलावर हत्या करके फरार हो गए. इससे पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा और अन्य लोगों से बातचीत करके जानकारी जुटा रही है ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!