प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज, अखिलेश यादव बोले – “नौकरी भाजपा के एजेंडे में ……”
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्री, समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने का निर्णय लिया गया है. वही छात्र चाहते है कि परीक्षा एक ही दिन में हो. पर आयोग अपने निर्णय पर अडिग है. इसको लेकर छात्र नाराज और उग्र है.
वे सोमवार को आयोग भवन (प्रयागराज में स्थित) के सामने इक्कठा हो गए. वे धरना-प्रदर्शन करना चाहते थे. उनकी मांग है कि दोनों एग्जाम एक ही दिन में हो. पर पुलिस ने इन छात्रों को खदेड़ दिया. अब इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने X पर लिखा, “अब हर हाथ में तिरंगा लहराएगा! भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा! युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है. हम युवाओं के साथ हैं!
“इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब अपनी मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी. हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं. जब भाजपा जाएगी तब नौकरी आएगी! युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”
अब हर हाथ में तिरंगा लहराएगा!
भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा!युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। हम युवाओं के साथ हैं!
इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब अपनी माँग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी।…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 11, 2024
बता दे कि आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की थी. जहां पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर की तिथि घोषित की गई है, वहीं समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित हुई है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क