पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ाई गई लश्कर चीफ हाफिज सईद की सिक्योरिटी

हाफिज सईद (फाइल फोटो/आईएएनएस)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है. अब इस बीच खबर यह है कि पाकिस्तान ने आतंक के सरगना लश्कर-ए-तैय्यबा के चीफ हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी – आईएसआई और वहां की सरकार ने भारत के सीक्रेट ऑपरेशन के डर से हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है.
टीओआई ने सूत्रों के हवाले से इस बारे में रिपोर्ट किया.
दरअसल, पाकिस्तान को डर है कि भारत उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक की तरह ही कोई बड़ा एक्शन ले सकता है. यही कारण है कि इस आतंकी की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
सूत्रों के मुताबिक, हाफिज सईद को स्पेशल सर्विस ग्रुप के पूर्व कमांडोज की सिक्योरिटी में रखा गया है. इतना ही नहीं, उसे जानबूझकर घनी आबादी वाले इलाके में रखा गया है जहां मस्जिद और मदरसे सभी हैं. इसके अलावा लाहौर के मोहल्ला जोहर सहित आतंकी चीफ के सभी घरों पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क