छात्रों पर टूटा HIV का कहर, अब तक 828 पाए गए पॉजिट‍िव, 47 की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

The Hindi Post

पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (टीएसएसीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, त्रिपुरा में एचआईवी से 47 छात्रों की मौत हो चुकी है और 828 में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है. यानि 828 छात्र एचआईवी पॉजिटिव मिले है.

टीएसएसीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “अब तक 828 छात्र एचआईवी संक्रमित मिले है. इनमें से 572 छात्र बीमारी से ग्रसित हैं और इस खतरनाक संक्रमण के कारण 47 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से कई छात्र देश भर के प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए त्रिपुरा से बाहर चले गए हैं.”

टीएसएसीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “त्रिपुरा एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने 220 स्कूलों और 24 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ऐसे छात्रों की पहचान की है जो इंजेक्शन के जरिए नशीली दवाएं लेते हैं. इतना ही नहीं, हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि लगभग हर दिन एचआईवी के पांच से सात नए मामले सामने आ रहे हैं.”

त्रिपुरा पत्रकार संघ, वेब मीडिया फोरम और टीएसएसीएस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए, टीएसएसीएस के संयुक्त निदेशक ने त्रिपुरा में एचआईवी के समग्र परिदृश्य पर एक सांख्यिकीय प्रस्तुति साझा की.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!