लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की दी सलाह, बोले “अभी भी समय है शादी कर लीजिए”

The Hindi Post

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सलाह दी कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. लालू ने राहुल को दाढ़ी भी ट्रिम करने की सलाह दी.

विपक्षी दलों की मेगा बैठक के समापन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा, “अभी भी टाइम है, शादी कर कीजिए. हम बारात में चलेंगे.”

“राहुल गांधी ने मेरा सुझाव पहले नहीं माना. उन्हें पहले ही शादी कर लेनी चाहिए थी. लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है.”

लालू ने आगे कहा, “शादी करिए, हम सब बारात में शामिल लेंगे.” लालू ने कहा कि सोनिया जी भी चाहती कि आप (राहुल) शादी करे.

लालू यादव ने सोनिया गांधी की बात का हवाला देते हुए राहुल से कहा, ”वह (राहुल) मेरी (सोनिया गांधी) बात नहीं सुनते, कृपया उनकी शादी करा दीजिए.” इस पर राहुल ने मुस्कुरा दिया. मौके पर मौजूद सभी लोग खिलखिला के हंस पड़े.

राहुल ने लालू को जवाब देते हुए कहा, “आप कह रहे हैं तो मैं आपकी बात सुनूंगा..”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!