ललित मोदी का सुष्मिता सेन से SMS का जवाब मांगने वाला उनका पुराना ट्वीट वायरल
मुंबई | आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी के द्वारा अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ अपनी तस्वीरें साझा करने के कुछ घंटों बाद, नेटिजन्स ने मोदी के पुराने ट्वीट्स को खंगाला जहां वह सुष्मिता से अपने एसएमएस का जवाब देने के लिए कह रहे हैं.
यह ट्वीट्स 2013 के हैं, जब व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग ऐप का चलन नहीं था.
2013 के ट्वीट्स में, जिसमें ललित मोदी और सुष्मिता सेन एक दूसरे से बात कर रहे हैं, साथ ही कुछ मैसेज को लेकर ललित मोदी अभिनेत्री सुष्मिता सेन से जवाब भी मांग रहे हैं.
Okay I commit 😋😋”@thesushmitasen: @LalitKModi u r too kind:)) however, promises are meant to be (cont) pic.twitter.com/JrgEwC1btR
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) April 27, 2013
कई नेटिजन्स ने, लगभग एक दशक पुराने इन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट साझा किए है और लिखा कि, “यहां से ही सब शुरू हुआ है”
@thesushmitasen reply my SMS
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) April 27, 2013
ललित मोदी, जिन्होंने क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग की स्थापना की और वित्तीय अनियमितताओं और कदाचार का आरोप लगा, ईडी के रडार पर आने से पहले ही लंदन फरार हो गए थे.
@LalitKModi 😉 gotcha 47!!
— sushmita sen (@thesushmitasen) April 27, 2013
ललित मोदी ने 14 जुलाई की रात को सभी को चौंका दिया जब उन्होंने सुष्मिता के साथ उनकी छुट्टियों और सामाजिक समारोहों की कई तस्वीरें पोस्ट कीं. मोदी ने दावा किया कि वह दोनों डेटिंग कर रहे हैं.
बता दें कि ललित मोदी की पहली शादी मीनल मोदी हुई थी, जिनका 2018 में कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया था.
फिलहाल तो हर कोई ललित मोदी की घोषणा (कि हम डेट कर रहे है) के संबंध में सुष्मिता के आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहा है.
आईएएनएस