पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र गिरफ्तार, कोर्ट ने नहीं दी अग्रिम जमानत
बेंगलुरु | पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे और जनता दल-एस विधायक एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को संकेत दिया कि कर्नाटक में सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी प्रज्ज्वल रेवन्ना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं. बता दे कि प्रज्ज्वल रेवन्ना, एचडी रेवन्ना के पुत्र है.
जनता दल-एस नेता और पूर्व मंत्री सीएस पुट्टाराजू के अनुसार, हासन से मौजूदा जनता दल-एस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के भारत आकर आत्मसमर्पण करने की संभावना है.
हालांकि, पुट्टाराजू ने यह खुलासा नहीं किया कि प्रज्वल रेवन्ना कब आत्मसमर्पण करेंगे.
प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स वीडियो कांड की इन्वेस्टीगेशन कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी/SIT) ने शनिवार दोपहर को प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया था. उन पर पीड़िता के अपहरण का आरोप है. एचडी रेवन्ना को तब गिरफ्तार किया गया जब उन्हें इस मामले में अग्रिम जमानत नहीं मिली.
प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराने के लिए SIT – CBI के साथ कोआर्डिनेट कर रही है.
एचडी रेवन्ना को होलेनरासीपुर टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया गया है. उन पर उनके बेटे से जुड़े सेक्स वीडियो मामले की एक पीड़िता का अपहरण करने का आरोप है.
यह महिला एचडी रेवन्ना के आवास पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी. इस मामले की जांच अब एसआईटी कर रही है.
शनिवार को एसआईटी ने अपहृत महिला को एचडी रेवन्ना के पीए के एक फार्महाउस से ढूंढ निकाला था. अब महिला के बयान के बाद, इस मामले में एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्ज्वल रेवन्ना की मुसीबत और बढ़ सकती है.
Reported By: IANS
Edited By: Hindi Post Web Desk