गैर-मुस्लिम युवक के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही मुस्लिम महिला के साथ दुर्व्यवहार, बुर्का उतारने को कहा गया, पुलिस ने कर दी कार्रवाई

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक मुस्लिम महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. दरअसल, मुस्लिम महिला अपने एक दोस्त के साथ जा रही थी. महिला का यह दोस्त दूसरे धर्म से ताल्लुक रखता है. इसी बात को लेकर महिला को विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस ने महिला से दुर्व्यवहार करने के संबंध में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

आरोपी की पहचान कोलार जिले के बंगारपेट निवासी जाकिर अहमद के रूप में हुई. ईस्ट साइबर इकोनॉमिक एंड नारकोटिक्स (सीईएन) थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मुस्लिम महिला अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी. एक युवक दोनों का पीछा कर रहा था. उसने बाइक रुकवा के बीच सड़क हंगामा करना शुरू कर दिया था. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी.

युवक जाकिर अहमद ने मुस्लिम महिला का एक अन्य धर्म के युवक के साथ होने पर आपत्ति जताई थी. अहमद ने महिला को बुर्का उतारने के लिए भी बोला था. इस दौरान, महिला और युवक की जोरदार बहस हो गई थी.

यह घटना शनिवार को एक पब्लिक प्लेस (सार्वजनिक स्थान) पर हुई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था. पुलिस की जांच में पता चला कि बाइक सवार और महिला एक-दूसरे को जानते थे.

दोनों बाइक से एक इंटरव्यू देने गए थे और इंटरव्यू देने के बाद वापस लौट रहे थे. मुस्लिम महिला का दोस्त उसे वापस घर छोड़ने जा रहा था.

आरोपी जाकिर अहमद बेंगलुरु के गोविंदपुरा इलाके में रहने वाली अपनी बहनों से मिलने आया था.

बता दे कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्य में किसी भी नैतिक पुलिसिंग के मामले में कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. फिलहाल इस घटना में इन्वेस्टीगेशन जारी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!