नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, चार NEET छात्र गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

जयपुर | राजस्थान पुलिस ने कोटा में NEET (राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा) की कोचिंग कर रहे चार छात्रों को 16 वर्षीय एक छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्‍कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़िता भी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि चार युवकों में से एक ने उसे अपने फ्लैट पर बुलाया था. फ्लैट पर युवक और उसके तीन दोस्तों ने मेरे साथ सामूहिक दुष्‍कर्म किया.

पुलिस ने कहा कि सभी आरोपी वयस्क हैं पर सुरक्षा चिंताओं के कारण उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के एक लड़के से दोस्ती हुई थी. बातचीत के दौरान उसे पता चला कि वह NEET की तैयारी कर रहा है और लैंडमार्क इलाके में किराए के मकान में रहता है.

10 फरवरी को लड़के ने पीड़िता को अपने फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया, जहां उसके तीन दोस्त भी मौजूद थे. जब लड़की फ्लैट पर पहुंची तो चारों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया.

अन्य तीन आरोपी पश्चिम बंगाल और बिहार के रहने वाले हैं. ये सभी कोटा में कोचिंग ले रहे हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने कहा, “पीड़िता यूपी की रहने वाली है. वह करीब एक साल से कोटा में NEET (राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा) की तैयारी कर रही थी.”

उन्होंने बताया कि घटना 10 फरवरी को हुई थी और FIR 13 फरवरी को दर्ज की गई. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, घटना के एक दिन बाद आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता को घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी थी.

घटना के बाद पीड़िता अवसाद में चली गई थी और यहां तक कि उसने आत्महत्या तक करने की सोच लिया था. लड़की के दोस्तों ने उसकी काउंसलिंग की, जिसके बाद उसने FIR दर्ज कराई.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!