यात्रियों की नाक से बहने लगा खून, कान में हुआ दर्द.. 30 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था विमान .. फिर
ताइवान जा रहे कोरियन एयर (विमानन कंपनी का नाम) के विमान को शनिवार (22 जून) को उड़ान भरने के लगभग 30 मिनट दक्षिण कोरिया वापस लौटना पड़ा. दरअसल, विमान 30 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. वह तेजी से नीचे आ गया था. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोरियन एयर का यह विमान पांच मिनट में 25 हजार फीट नीचे आ गया था जिसके बाद इसे एयरपोर्ट लौटना पड़ा. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई.
योनहाप के अनुसार, इससे (विमान के अचानक नीचे आने से) कुछ यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हुईं. कथित तौर पर ऊंचाई में अचानक गिरावट आने से दो यात्रियों को नाक से खून बहने लगा, जबकि 15 अन्य ने कान में दर्द और घुटन महसूस की.
विमान के अचानक नीचे गिरने की वजह तकनीकी खराबी थी. योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को कोरियन एयर के विमान केई-189 के केबिन प्रेशराइजेशन सिस्टम में अचानक खराबी आ गई और विमान तेजी से 30 हजार फीट से लगभग नौ हजार फीट नीचे आ गया था.
इससे अफरातफरी मच गई थी. योनहाप ने भूमि, अवसंरचना और परिवहन मंत्रालय से प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए रिपोर्ट किया था कि विमान के नीचे गिरते समय 15 यात्रियों को कान के पर्दे में दर्द और तीव्र श्वास-प्रश्वास की समस्या हुई थी. इनमें से 13 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया था.
कोरियन एयर ने इस घटना के लिए माफी मांगी है और तकनीकी खराबी के कारण की जांच शुरू की है. विमानन कंपनी ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि सभी आवश्यक रखरखाव उपाय किए जाएंगे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क