कोलकाता के नाईट क्लब में चेन से बंधा हुआ था बंदर, वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने लगाई क्लब को लताड़, PETA इंडिया ने बताया क्रूरता

The Hindi Post

कोलकाता | कोलकाता के एक लोकप्रिय नाइट क्लब – ‘टॉय रूम’ को पशु प्रेमियों और नेटिजंस के गुस्से का सामना करना पड़ा है. यहां नाइट क्लब के अंदर जंजीर से बंधे बंदर को प्रदर्शन पर रखा गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया. इस मामले को लोकप्रिय बांग्ला अभिनेत्री स्वस्तिका मुखर्जी ने उजागर किया है.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और एक मैसेज लिखा. इस मैसेज में उन्होंने टॉय रूम नाईट क्लब की आलोचना की और इसे पशु के साथ क्रूरता बताया.

इस बीच, पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने घोषणा की है कि वो इस मामले को देख रही है.

वही दूसरी तरफ नाइट क्लब के अधिकारियों ने एक बयान जारी कर सफाई दी. उन्होंने कहा है कि कुछ मदारियों (मंकी ट्रेनर्स) ने उनसे नाइट क्लब परिसर में एक शो करने के लिए संपर्क किया था. पर उन्हें इनकार कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने शॉपिंग मॉल के ग्राउंड फ्लोर परफॉर्म किया था. इसी मॉल में नाइट क्लब भी स्थित है. यही उन्होंने परफॉर्म किया था.

नाइटक्लब के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, “हमें जानवरों की उतनी ही परवाह हैं जितनी की किसी और को. हम कभी भी ऐसी गतिविधियां नहीं करते, जहां उन्हें नुकसान पहुंचाया जाए या पिंजरे में रखा जाए. अगर हमने किसी की भावनाओं को अनजाने में आहत किया है तो हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!