कोहली ने सही समय पर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वापसी की
मेलबर्न | आधुनिक क्रिकेट में विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज देखने के लिए कोई नहीं है. कोहली ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एक अविश्वसनीय और दिल को छू लेने वाली पारी खेल कर ICC T20 वर्ल्ड कप मैच में चार विकेट से जीत दिलाई.
रविवार रात यहां दर्शकों से भरे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने शानदार जीत दर्ज की.
पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हारिस रउफ गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने ओवर में 2 विकेट झटके. हांलाकि, इस दौरान कोहली क्रीज पर मौजूद थे.
कोहली ने नाबाद 53 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल है. आखिरी दो ओवर में लगे तीन छक्कों ने मैच का रुख बदल दिया.
Virat Kohli’s two Unbelievable Sixes & The Commentary – Freaking awesome, Goosebumps.pic.twitter.com/giDl0wvEZ6
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 24, 2022
कोहली का अंतिम ओवर तक क्रीज पर बने रहना भारतीय टीम के लिए टर्निग प्वाइंट साबित हुआ. वहीं, अश्विन ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर हारा हुआ मैच भारतीय टीम के नाम कर दिया. भारत ने एक अविश्वसनीय जीत हासिल की.
कोहली ने, संयुक्त अरब अमीरात में एक साल पहले खेले गए विश्व टी-20 कप में भारत के जल्दी बाहर होने के बाद, टी-20 टीम के कप्तान के रूप में अपना पद छोड़ दिया था. चेतन शर्मा के नेतृत्व वाले चयन पैनल ने कोहली को 50 ओवर की टीम के कप्तान के रूप में भी हटा दिया था जिससे एक बड़ा विवाद हुआ था. इसके बाद रोहित शर्मा ने तीनों प्रारूपों में कोहली की जगह ली.
रविवार को खेले गए मैच की बात करे तो हार्दिक पांड्या ने भी कोहली का भरपूर साथ दिया और पांचवें विकेट के लिए हुई 113 रन की शानदार साझेदारी ने टीम को निराशा की गहराइयों से बाहर निकाला था. पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में 37 गेंदों में 40 रन बनाए.
This video on TikTok of Virat Kohli’s six back over Haris Rauf is incredible. #T20WorldCup pic.twitter.com/m9fOb9GVqG
— Lachlan McKirdy (@LMcKirdy7) October 24, 2022
भारत ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर, देशवासियों को बढ़िया दिवाली उपहार दिया है.
कोहली ने भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को बताया, आज तक मैं यह कहता रहा कि मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेरी पारी सर्वश्रेष्ठ थी, जहां मैंने 51 गेंदों पर 82 रन बनाए थे. लेकिन, आज मेरे बल्ले से 53 गेंदों पर 82 रन आए, वो भी ऐसे समय आए जब भारतीय टीम एक मुश्किल में फंसी हुई थी.
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद हुई मीडिया कॉन्फ्रेंस में कोहली की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वह फॉर्म या किसी चीज से जूझ रहे थे. हालांकि, पहले बल्लेबाजी उनकी सही नहीं थी, उतने रन नहीं बन पा रहे थे, जितनी टीम को जरूरत थी.”
an Indian cant scroll down without liking this tweet 🫡
#INDvsPAK2022#AnushkaSharma #ViratKohli #Ashwin
Happy Diwali
G.O.A.T pic.twitter.com/r99kkkqORu— ruchika naarang (@ZaftigRuchi) October 23, 2022
कोहली ने एशिया कप में एक माह की छुट्टी बिताने के बाद वापसी की है. कोहली ने पिछली 18 परियों में 635 रन बनाए है.
रोहित ने कहा, “हम जानते हैं कि जब स्कोर उनके (कोहली) सामने होता है तो वह कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.”
पांड्या के सहयोग के बारे में बोलते हुए शर्मा ने कहा, “मैंने सोचा था कि इन दोनों के बीच की साझेदारी खेल को बदल सकती है. लेकिन आखिरी ओवर में थोड़ा डर भी लगा. इस डर को दूर करने के लिए कोहली ने टीम का भरपूर सहयोग किया और पांड्या ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाजी की.”
Same Rohit same! 🥹🥹#INDvPAK #ViratKohli @imVkohli @ImRo45 @hardikpandya7 pic.twitter.com/e9FuNguCAs
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) October 23, 2022
भारतीय कप्तान ने गेंदबाज अर्शदीप सिंह (दो विकेट – बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान) और हार्दिक पांड्या (तीन विकेट लिए) की भी जमकर सराहना की.
ians