खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा लखनऊ में गिरफ्तार

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजाब पुलिस की मदद से खालिस्तान समर्थक आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा और मलतानी सिंह का साथी जगदेव सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार दोपहर उसे सचिवालय चौराहा सेक्टर सी जानकीपुरम से दबोच लिया।

पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल अमृतसर की टीम ने संपर्क किया। सूचना दी कि खालिस्तान समर्थक एक आतंकवादी लखनऊ की तरफ जा रहा है। उसके साथी जगरूप सिंह को पंजाब में गिरफ्तार किया गया है। उसने लखनऊ की तरफ जाने की जानकारी दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच व उत्तरी जोन की टीम सक्रिय हो गई। संयुक्त आपरेशन में पुलिस टीम ने सोमवार को सचिवालय कालोनी चौराहे से दबोच लिया। पकड़ा गया आतंकवादी पंजाब के फिरोजपुर फतेगढ़ सबरा का रहने वाला है। उसकी तलाश पंजाब की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की पुलिस कर रही थी।

 

AD Hotel Sain Dass

 

पंजाब पुलिस के इनपुट पर आतंकी को दबोचा गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से पंजाब पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर चली गई।

पंजाब के फिरोजपुर जिले के फतेहगढ़ सकरा थाना जीरा गांव निवासी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा पर स्टेट स्पेशल ऑप्रेशन सेल अमृतसर पंजाब में अर्म्स एक्ट समेत करीब नौ मुकदमे दर्ज हैं। जगदेव सिंह उर्फ जग्गा की गिरफ्तारी लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण अभियान के तहत हुई है। इस वांछित आतंकी को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर (पंजाब), क्राइम ब्रांच लखनऊ, सर्विलांस क्राइम ब्रांच व विकास नगर थाना, लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

गौरतलब हो कि जगदेव सिंह उर्फ जग्गा 2019 में 23 मार्च से 19 अक्टूबर तक व 2020 में 26 अक्टूबर से 26 नवंबर तक अमृतसर की जेल व गुरदासपुर की जेल में सजा काट चुका है। यह खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा और मलतानी सिंह का खास साथी है। परमजीत सिंह पम्मा और मलतानी सिंह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है। ये दोनों इंग्लैंड और जर्मनी में रहकर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते आ रहे हैं।

 

Ad Sain Dass 2

 

संयुक्त पुलिस आयुक्त निलाब्जा चौधरी के अनुसार पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल अमृतसर की टीम ने संपर्क किया। सूचना दी कि खालिस्तान समर्थक एक आतंकवादी लखनऊ की तरफ जा रहा है। उसके साथी जगरूप सिंह को पंजाब में गिरफ्तार किया गया है।

जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक, “जग्गा का साथी जब अमृतसर में पकड़ा गया तो वह वहां से भाग निकला। वह पंजाब से दिल्ली फिर लखीमपुर पहुंचा। वहीं से लखनऊ की तरफ आ रहा था। लखनऊ में वह किससे मिलने आ रहा था? वह लखनऊ के रास्ते कहां जाने वाला था? इन सभी बिंदुओं पर लखनऊ पुलिस पड़ताल कर रही है।”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!