आज ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज (02 नवंबर) प्रवर्तन निदेशालय यानि ED के सामने पेश नहीं होंगे. वह आज पंजाब के CM भगवंत मान के साथ मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो करेंगे.
दरअसल, ED ने सोमवार (30 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब किया था. केजरीवाल को आज दिन में 11 बजे ED के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. पर केजरीवाल पेश नहीं होंगे. उन्होंने ED के समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया हैं.
जानकारी के मुताबिक, ED अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ करना चाहती हैं.
क्या हैं कथित शराब नीति घोटाला?
कोरोना काल के बीच दिल्ली सरकार ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 लागू की थी. इस शराब नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितता की शिकायतें आईं जिसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की. इसके साथ ही दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 सवालों के घेरे में आ गई. हालांकि, बाद में नई शराब नीति को अनियमितताओं के आरोपों के बीच रद्द कर दिया गया था.