कश्मीर: आतंकियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, गई जान

Photo: X (File Image)
कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ हैं. इस बार आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार को निशाना बनाया और उनकी जान ले ली. यह हमला कश्मीर के बारामूला में हुआ हैं.
बता दे कि तीन दिनों में ये तीसरा हमला हैं.
मंगलवार शाम को आतंकियों ने हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार को गोली मारी दी. इस घटना को उनके घर के पास ही अंजाम दिया गया. इससे यह साफ हैं कि आतंकी घात लगाए बैठे थे. वारदात को अंजाम देने के बाद दहशतगर्त मौके से फरार हो गए. पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई हैं.
गोली लगने के बाद घायल पुलिसकर्मी को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
बीते 48 घंटे में आतंकी दो वारदातों को अंजाम देकर घाटी में दहशत फैला चुके हैं. 30 अक्तूबर को पुलवामा में यूपी के मजदूर को गोली मारी गई थी. इस घटना में यूपी के उन्नाव निवासी मजदूर की मौत हो गई थी. फिर श्रीनगर में 29 अक्तूबर (रविवार) को क्रिकेट खेल रहे पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. फिलहाल उनकी हालत गंभीर हैं.
आतंकियों की बढ़ती सक्रियता के मद्देनजर कश्मीर के सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस आतंकियों की धड़पकड़ के लिए अभियान चल रही हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क