अर्जुन पुरस्कार विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज, जांच शुरू

Photo: Subir Halder/IANS

The Hindi Post

बेंगलुरू | कर्नाटक पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के खिलाफ उनकी उम्र के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में जांच शुरू की है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

बेंगलुरु में बैडमिंटन अकादमी चलाने वाले नागराजा एम.जी. द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई है. शिकायत में कहा गया है कि लक्ष्य सेन का जन्म 1998 में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपना जन्म वर्ष 2001 दर्शाया.

शिकायत में कहा गया है कि दस्तावेजों में हेराफेरी कर लक्ष्य सेन ने अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ धोखाधड़ी की और सरकार से लाभ प्राप्त किया.

बेंगलुरु में हाई ग्राउंड्स पुलिस के मुताबिक, लक्ष्य के पिता धीरेंद्र कुमार सेन, उनकी मां निर्मला सेन, चिराग सेन, उनके भाई और कोच विमल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

जहां उनके पिता धीरेंद्र कुमार सेन एक बैडमिंटन कोच हैं, वहीं उनके भाई चिराग सेन भी एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि लक्ष्य और चिराग के जन्म प्रमाणपत्रों में दर्ज बर्थ डिटेल्स यानि जन्म विवरण में हेरफेर की गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कर्नाटक बैडमिंटन एसोसिएशन और प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी के कोच की मिलीभगत से, आरोपी भाई – लक्ष्य और चिराग अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी उम्र से कम उम्र के खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. उन्होंने आरोप में आगे कहा कि यह सब 2010 से होता आ रहा है.

शिकायतकर्ता नागराजू ने लक्ष्य सेन को आरोपी नंबर तीन बताया है. उन्होंने स्थानीय अदालत का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी लिख ली गई और अब जांच शुरू की जा रही है.

पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है. लक्ष्य सेन को हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!