कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 825 नए मामले दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

कानपुर (उत्तर प्रदेश) | पिछले कई दिनों से कानपुर में कोरोना लगातार बेकाबू होता जा रहा है। बीते रविवार को कोरोना संक्रमण के 917 मामले दर्ज किये गए थे, एवं 4 लोगो की मौत हुई थी, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 825 नए मामले दर्ज किये गए है और 6 लोगो की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है। यानि 102 नए मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है।

बता दे इस महीने की पहली तारीख यानि 1 अप्रैल को 134 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये थे, इसके बाद 11 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 917 संक्रमण के नए केस दर्ज किये गए थे, शहर में कोरोना के एक्टिव केस रविवार को  4051 थे, जो की सोमवार को बढ़कर 4711 हो गए है।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार कुल 9 लोगों की मृत्यु हुई, जिसमे 6 लोगो की मृत्यु सोमवार को हुई है, जबकि 2 की मृत्यु बीते रविवार को हुई एवं 1 अन्य कोविड मरीज की मौत शनिवार को हुई | यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी की।

यानि अप्रैल के मात्र 12 दिनों में कोरोना संक्रमण से कानपुर नगर में 47 लोगों की मौत हो चुकी है।

इन क्षेत्रों से आये नए मरीज :

सोमवार को कानपुर में 825 नए कोरोना संक्रमण के केस दर्ज किये गए है, जिसमे चमनगंज, बांसमंडी, परेड, जनरलगंज, केडीए कॉलोनी, पुलिस लाइन, ग्वालटोली, विकासनगर, शास्त्री नगर, विजयनगर, चकरपुर, घाटमपुर आदि छेत्रों का नाम है |

विज्ञापन
विज्ञापन

नगर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर है, बीते रविवार को विशेष सर्विलांस अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में कुल 249 टीमों ने 13967 घरों का सर्वे किया । जिसमे 381 संक्रमण के लक्षण वाले लोगो को चिन्हित किया गया है, और 371 व्यक्तियों का सैंपल जाँच हेतु एकत्रित किया गया है, एवं ग्रामीण क्षेत्र में 471 टीमों ने 20698 घरों का सर्वे किया। जिसमे 262 संक्रमण के लक्षण वाले लोगों को चिन्हित किया गया है और 262 व्यक्तियों का सैंपल जाँच हेतु भेजा गया है।

इसप्रकार 720 टीमों ने 34665 घरों का सर्वे किया और 643 लक्षणयुक्त व्यक्तियों को चिन्हित किया एवं 633 व्यक्तियों का सैंपल जाँच हेतु एकत्रित किया।

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!