कानपुर: जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर शव डीएम आवास के पास गाड़ा, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

एकता गुप्ता का कंकाल बरामद किया गया (फोटो वाया आईएएनएस)

The Hindi Post

कानपुर | उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. चार महीने पहले जिले के ग्रीन पार्क इलाके में जिम ट्रेनर ने एक महिला को अगवा करके उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को जिलाधिकारी आवास के पास पांच फीट का गड्ढा खोदकर गाड़ दिया. इससे पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है. आरोपी का नाम विमल सोनी बताया जा रहा है. मृतक महिला का नाम एकता गुप्ता था. वह अपने पति राहुल गुप्ता के साथ सिविल लाइन्स में रहती थी.

जिलाधिकारी आवास सहित पूरा जिलाधिकारी कंपाउंड, जिसमें जिले के कई प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों की एक्टिविटी होती रहती हैं, में बिना पुलिस की नजर में आए एक पांच फीट का गड्ढा खोदकर महिला को गाड़ देने पर भी सवाल उठ रहे हैं.

शनिवार को जिम ट्रेनर की गिरफ्तारी के बाद इस घटना का खुलासा हुआ, जबकि महिला के पति ने इस मामले की रिपोर्ट चार महीने पहले ही दर्ज कराई थी. महिला 24 जून को अपने घर से जिम के लिए गई थी उसके बाद से वह गायब थी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जिलाधिकारी कंपाउंड में खुदाई कर महिला की लाश बरामद की है. इसके बाद महिला के पति ने लाश की शिनाख्त की. महिला के दो बच्चे हैं.

जिम ट्रेनर विमल सोनी

घटना की जानकारी देते हुए महिला के पति ने कहा, “मैं अभी सदमे में हूं. चार महीने बाद मेरी पत्नी का शव मिला है. पुलिस से मुझे शनिवार को जानकारी मिल गई थी कि मेरी पत्नी की गुमशुदगी के मामले में उसके जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मैंने 24 जून को एफआईआर दर्ज कराई थी. उसके बाद मैं लगातार पुलिस स्टेशन जाता रहा हूं. पुलिस ने शव की खुदाई रात में ही क्यों की इसकी जनकारी प्रशासन ने नहीं दी. इन चार महीनों में मैंने इतने कष्ट उठाए हैं जिसको सिर्फ मैं ही जान सकता हूं. मैंने अपनी पत्नी के कपड़ों और उसके बालों से उसकी शिनाख्त की है. यह लाश उसी की है. मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. मुझे मेरी पत्नी के जाने का अफसोस जीवन भर रहेगा.”

जिले के पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “विमल सोनी अपनी जिम में ट्रेनिंग कराता था. मृतका भी उसी जिम में जाती थी. विमल ने महिला की हत्या की और उसके बाद जिलाधिकारी कंपाउंड में शव को गाड़ दिया. इस कंपाउंड में तमाम अधिकारी आते-जाते रहते हैं. तमाम अधिकारियों के आवास यहां बने हैं. यहां लोग बिलियर्ड्स व बैडमिंटन खेलने आते रहते हैं. यह अधिकारियों को ट्रेनिंग देता था. यहां पर उसने गड्ढा खोदकर शव गाड़ दिया था.”

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पहले आरोपी ने कहा क‍ि उसने शव को गंगा जी में फेक दिया है. उसके बाद पुलिस ने गंगा में सर्च कराया लेक‍िन शव नहीं मिला. इसके बाद वह जहां-जहां बताता रहा पुलिस वहां-वहां शव ढूंढती रही. आखि‍री में सख्‍ती करने के बाद वो टूट गया और उसने सच बता दिया.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!