विवादित पोस्ट करने पर कानपुर पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता को किया गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा, कानपुर महानगर, के एक पदाधिकारी को कथित तौर पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए युवक का नाम हर्षित श्रीवास्तव है और वह भाजपा युवा मोर्चा, कानपुर महानगर का जिला मंत्री है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर्षित के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. उसके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखने का आरोप है.

गिरफ्तार हुए युवक का ट्विटर पर हर्षित श्रीवास्तव लाला के नाम से अकाउंट है. ट्विटर पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हर्षित श्रीवास्तव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, नगर मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अध्यक्ष डीएवी कॉलेज की जिम्मेदारी संभाल चुका है.

फिलहाल उस आपत्तिजनक ट्वीट को अब हटा लिया गया है.

यह गिरफ्तारी कानपुर में हुई हिंसा के चार दिन बाद हुई है. कानपुर में तीन जून को पत्थरबाजी की घटना हुई थी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे.

इस मामले में अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कानपुर हिंसा उस दिन हुई जिस दिन शहर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन था.

पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी करने पर भाजपा प्रवक्ता को पहले ही पार्टी निलंबित कर चुकी है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!