भाजपा नेता के साथ कन्हैया लाल की हत्या के आरोपी रियाज अंसारी की तस्वीर हुई वायरल

टेलर कन्हैया लाल की हत्या के आरोपी रियाज अंसारी नेता प्रतिपक्ष (राजस्थान) गुलाब चंद्र कटारिया के साथ (फाइल फोटो वाया आईएएनएस)

The Hindi Post

जयपुर | उदयपुर हत्याकांड के आरोपी रियाज अंसारी और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

तस्वीर कथित तौर पर 2018 के एक कार्यक्रम की है.

साथ ही बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े एक कार्यकर्ता का एक पुराना पोस्ट सामने आया जिसमें उन्होंने रियाज को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया है.


“पैगंबर के खिलाफ बोले तो हाथ काट देंगे, आंख निकाल देंगे”, भड़काऊ बयान देने वाले मौलाना को पुलिस ने किया अरेस्ट


हालांकि, राजस्थान बीजेपी ने शनिवार को आरोप का खंडन किया है और कहा कि उदयपुर हत्याकांड का आरोपी कभी भी पार्टी का सदस्य नहीं रहा है.

राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम. सादिक खान ने कहा, “भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और इसलिए कोई भी आकर हमारे नेताओं के साथ तस्वीरें खींच सकता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह हमारी पार्टी के सदस्य रहे हैं. आरोपी (रियाज अंसारी)  हमारी पार्टी का सदस्य कभी नहीं रहा है. राज्य सरकार अपनी विफलता के कारण किसी को जिम्मेदार ठहराना चाहती है। मैं मुख्यमंत्री से पद छोड़ने का अनुरोध करता हूं.”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!