कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने जड़ा थप्पड़, VIDEO

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

चंडीगढ़ | बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया. बदसलूकी की घटना गुरुवार को 3 बजकर 40 मिनट के आसपास हुई. कंगना को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली गार्ड का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, कंगना बीजेपी द्वारा बुलाई गई मीटिंग में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्‍ली आ रही थी. जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी तो इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. कंगना ने महिला गार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, मामले को लेकर अभी और जानकारी सामने आना बाकी है.

बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव के नतीजों में कंगना राजनीति की भी ‘क्वीन’ बनकर उभरी. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को मात दी. कंगना ने 74 हजार 755 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने कहा, ”मेरा राजनीति में कोई खास मुकाम नहीं था. मैंने यह चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा.”

 

मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए कंगना ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता ने परिवारवाद की राजनीति को नकार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर भरोसा जताया है.

उन्होंने कहा, ”यह मेरी जिंदगी का बेहद खास दिन है क्योंकि मैंने पहला चुनाव जीता है. यह चुनाव अनिश्चितताओं से भरा रहा.”

कंगना ने कहा कि अब हम सब मिलकर एक नई शुरुआत करेंगे. हर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग समस्याएं हैं जिसके अनुसार शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब वह कहीं जाने वाली नहीं हैं. वह मंडी के लोगों से मिलती रहेंगी.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!