48 साल के मशहूर एक्टर की नींद में हुई मौत, कर चुके थे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल्स में काम
मुंबई | करण जौहर निर्देशित फिल्म “कभी खुशी कभी गम” में रॉबी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विकास सेठी का 48 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
बताया जा रहा है कि विकास का निधन उस समय हुआ जब वो सो रहे थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हृदय गति रुकने से विकास का निधन हुआ है. उनके शव को मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.
विकास ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कहीं तो होगा’ जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स में काम किया था. विकास कथित तौर पर डिप्रेशन के शिकार थे और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे. 2021 में, उन्होंने अपने पैर की सर्जरी करवाई थी.
उनके परिवार में उनकी पत्नी जाह्नवी और दो जुड़वां बच्चे हैं.
उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘स्ट्रीट पाली हिल’, ‘गुस्ताख दिल’, ‘उतरन’, ‘डर सबको लगता है’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘यह वादा रहा’ जैसे धारावाहिकों में काम किया था.
उन्होंने ‘दीवानापन’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘उफ’, ‘मोध’ और ‘आईस्मार्ट शंकर’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया था.
विकास आखिरी बार 2019 में तेलुगु फिल्म “आईस्मार्ट शंकर” में दिखाई दिए थे. इसमें उन्होंने धरम की भूमिका निभाई थी.
आईएएनएस