एक सीट पर बैठे नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी
मंगलवार को संसद भवन (पुराने संसद भवन) के सेंट्रल हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम के शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास गए और उनका अभिवादन किया. सोनिया गांधी सबसे आगे की पंक्ति में बैठी हुई थी.
सिंधिया ने कुछ देर खड़े रहकर सोनिया गांधी और उनके बगल में बैठे अधीर रंजन चौधरी से बात भी की.
बाद में सिंधिया, सोनिया गांधी के बगल की सीट पर बैठे नजर आए.
कार्यक्रम शुरू होने से पहले सोनिया गांधी के साथ बैठे अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खड़गे जब मंच पर चले गए तब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी सीट से उठकर सोनिया गांधी की सीट पर आ गए और सोनिया गांधी ने अपनी सीट से खिसक कर सिंधिया को बैठने की जगह दी.
हालांकि दोनों की बातचीत की कोई तस्वीर नजर नहीं आई.
इसके बाद पूरे कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी एक साथ एक ही टेबल वाली सबसे आगे की सीट पर बैठे रहे.
आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य लंबे समय तक कांग्रेस में थे लेकिन साल 2020 में उन्होंने अपने समर्थकों संग विद्रोह कर MP में कमलनाथ की सरकार गिरा दी थी. इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए. वर्तमान में ज्योदिरादित्य सिंधिया नरेंद्र मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभाल रहे हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)