ज्योति हत्याकांड: कानपुर कोर्ट ने सभी 6 दोषियों को सुनाई उम्र कैद की सजा

पीयूष और ज्योति (फाइल फोटो)

The Hindi Post

कानपुर | आठ साल पुराने हाई-प्रोफाइल ज्योति हत्याकांड में शामिल सभी 6 दोषियों को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश प्रथम अजय कुमार त्रिपाठी ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. यह फैसला शुक्रवार दोपहर को सुनाया गया.

गुरुवार को कोर्ट ने 6 आरोपियों को दोषी करार दिया था.

ज्योति के पति पीयूष श्यामदासानी, पीयूष की प्रेमिका मनीषा मखीजा, मनीषा के चालक अवधेश चतुर्वेदी के अलावा रेणु कनौजिया, सोनू कश्यप और आशीष कश्यप को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

विज्ञापन
विज्ञापन

सजा सुनते ही पीयूष और मनीषा, कोर्ट रूम में ही रोने लगे. भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सभी दोषियों को जेल भेज दिया गया है.

आपका बताते चले कि 27 जुलाई 2014 को कानपुर के एक संपन्न परिवार की बहु ज्योति दासानी का चलती कार में बेहरमी से कत्ल कर दिया गया था. इसके बाद, पुलिस ने ज्योति के पति पीयूष, उसकी प्रेमिका मनीषा मखीजा और चार अन्य को आरोपी बनाया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!