लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था पत्रकार, पीछे आकर गिरी मिसाइल, जान बचा कर भागना पड़ा, VIDEO आया सामने
यूक्रेन युद्ध को कवर कर रहे एक फ्रांसीसी पत्रकार का लाइव रिपोर्टिंग करते समय मौत से सामने हो गया.
दरअसल, हुआ यूं कि फ्रांसीसी टीवी रिपोर्टर पॉल गैसनियर यूक्रेन में दोनेत्स्क के युद्ध-ग्रस्त क्षेत्र से ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे थे. उनके स्टूडियो से लाइव प्रसारण किया जा रहा था. इसी दौरान, एक रूसी मिसाइल उनके पीछे कुछ ही दूरी पर आकर गिरी. यह मिसाइल, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एक इमारत पर गिरी थी.
मिसाइल गिरने से भयानक धमाका हुआ. रिपोर्टर अपनी जान बचा कर भागा. स्टूडियो में भी थोड़ी देर के लिए सन्नाटा छा गया.
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को कवर करने वाली एक पत्रकार अनास्तासिया मगाज़ोवा ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो 3 जनवरी को शेयर किया गया था और यह वायरल हो गया है. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है.
Oh God, the moment of russian strike on #Kramatorsk this night was captured live on the French TV. I hope the colleagues are ok. pic.twitter.com/CG8eqbmuVF
— Anastasia Magazova 🌻 (@a_magazova) January 2, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क