जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा: पीएम मोदी

0
172
Photo: IANS (File)
The Hindi Post

नई दिल्ली | राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि वह जितना भाजपा को निशाना बनाएगी, कमल उतना ही खिलेगा. पीएम मोदी ने कहा, मैं इन सांसदों (विपक्षी सांसदों) से कहना चाहता हूं कि आप जितना ‘कीचड़’ फेंकेंगे, कमल उतना ही अच्छा खिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि तीन से चार वर्षों में लगभग 11 करोड़ घरों में पीने योग्य पेयजल कनेक्शन लगे और नौ वर्षों में देश भर में 48 करोड़ जन धन खाते खोले गए.

पीएम जब बोल रहे थे, विपक्षी सांसदों ने अडानी और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाए. यह नारे लगातार लगाए जाते रहे. जब तक प्रधानमंत्री बोलते रहे, नारे भी लगते रहे.

बुधवार को राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था.

खड़गे ने कहा, “अडानी विवाद की संयुक्त संसदीय समिति से जांच होनी चाहिए. जब सरकार को किसी बात का डर नहीं है तो जेपीसी का गठन करें.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post