जगन्नाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बिजली गिरने से 2 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी
रांची | झारखंड के हजारीबाग में सिलवार स्थित जगन्नाथ पहाड़ी मंदिर पर मंगलवार को रथयात्रा मेले के दौरान वज्रपात से दो किशोरों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग घायल हैं.
इसके साथ ही झारखंड में पिछले 24 घंटों में वज्रपात की घटनाओं में 14 लोगों की जान चली गई है.
बताया गया कि सिलवार स्थित पहाड़ी मंदिर से शाम सात बजे रथयात्रा निकाले जाने की तैयारी थी. मंदिर के पास हजारों श्रद्धालु जमा थे. इसी बीच मंदिर के करीब बरगद पेड़ पर अचानक वज्रपात के साथ चारों ओर चीख-पुकार मच गई.
मंदिर के पुजारी विजय पांडेय का बेटा सुधांशु उर्फ धोनी (14 वर्ष) और अरुण कुमार (15 वर्ष) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दर्जनभर लोग घायल हो गए.
सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में भोला राणा (20 वर्ष), सोमर मुर्मू (18 वर्ष), कुमार (13 वर्ष), आकाश वर्मा, प्रमिला देवी एवं अन्य लोग शामिल हैं.
आनन-फानन में एंबुलेंस व अन्य वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सिलवार से दो किमी दूर मेरू में भी शाम छह बजे वज्रपात में चार लोगों के घायल होने की सूचना है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में गुमला और हजारीबाग में तीन-तीन, रामगढ़, रांची, खूंटी और सिमडेगा में दो-दो लोगों की मौत वज्रपात की घटनाओं में हुई है.
आईएएनएस