पोलिंग एजेंट की धारदार हथियार से हत्या, वारदात से मचा हड़कंप

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

बिहारशरीफ | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में सोमवार को अपराधियों ने जनता दल (यूनाइटेड) के एक नेता पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी. एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला परवलपुर थाना के माऊआ गांव का है. मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि अनिल कुमार सुबह अपने खेत की तरफ गए थे. इसी क्रम में पहले से घात लगाए चार-पांच लोगों ने उनकी हत्या कर दी. आशंका व्यक्त की गई है कि पहले उनकी जमकर पिटाई की गई और फिर धारदार हथियार से शरीर पर कई वार किए गए जिससे उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना के बाद नालंदा के सांसद और मौजूदा एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार तथा मृतक के परिजनों ने बताया कि मतदान के दौरान अनिल कुमार पोलिंग एजेंट बने थे. विरोधी पार्टियों के नेताओं से उनकी बकझक हुई थी. उसी दौरान विरोधियों ने देख लेने की धमकी दी थी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगा रही है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!