लोकसभा सांसद के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्या है यह मामला?

Story By IANS

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

जालंधर | पंजाब की जालंधर देहात पुलिस ने श्री खड़ूर साहिब से लोकसभा सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने हरप्रीत सिंह के पास से करीब पांच ग्राम आइस (क्रिस्टल मेथेम्फेटामाइन, एक प्रकार का ड्रग) बरामद की है. जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

उसके बाद पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.

हरप्रीत से बरामद ड्रग मेथेम्फेटामाइन बताई जा रही है. एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा कि देर रात ही उसका मेडिकल चेकअप भी कराया गया था. एसएसपी ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ स्पेशल मुहिम चलाई जा रही है. इसके तहत पिछले तीन हफ्तों में कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कुछ लोगों की प्रॉपर्टी सीज की गई है.

एसएसपी ने कहा कि बीते दिन फिल्लौर से जालंधर आते समय देर शाम हरप्रीत सिंह सड़क किनारे अमृतसर नंबर की क्रेटा गाड़ी में नशा कर रहा था. गाड़ी के शीशे भी काले थे और जाली लगी हुई थी. चैकिंग के दौरान गाड़ी में दो व्यक्ति मौजूद थे.

 

लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह का भाई जालंधर से गिरफ्तार (फोटो: आईएएनएस)

इसके बाद पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी से 4 ग्राम आईस बरामद की गई. इसी के साथ 2 फोन बरामद किए गए. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है.

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान लवप्रीत पुत्र गुरप्रीत निवासी चीमा वार्ड, थाना ब्यास और हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र तरसेम सिंह निवासी जल्लूपुर खेड़ा के रूप में हुई है.

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से लाइटर सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है.

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी लुधियाना से संदीप अरोड़ा नामक शख्स से ड्रग लेकर आया था. आरोपियों ने उस व्यक्ति को पेटीएम के जरिए 10 हजार रुपए भेजे थे. मेडिकल रिपोर्ट में दोनों आरोपियों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया.

एसएसपी ने कहा कि दोनों आरोपी संदिग्ध हालत में पाए गए थे.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!