जगुआर फाइटर जेट क्रैश: शहीद पायलट लोकेंद्र सिंधु के परिवार में गम का माहौल, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

plane crash fighter jet airforce Churu Rajasthan (1)

जगुआर फाइटर जेट क्रैश होने के बाद उसका जलता हुआ मलबा खेत में बिखर गया था (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

रोहतक | राजस्थान के चुरू जिले में बुधवार को भारतीय वायुसेना के जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें रोहतक के देव कॉलोनी निवासी स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु (44) शहीद हो गए. इस घटना ने उनके परिवार और पूरे शहर को गम में डुबो दिया है. लोकेंद्र का पार्थिव शरीर गुरुवार दोपहर 3 बजे के बाद रोहतक पहुंचेगा. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. परिवार और रिश्तेदार सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.

इस हादसे में उनके सह-पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह (23) भी शहीद हो गए.

लोकेंद्र के चचेरे भाई ने बताया, “लोकेंद्र बहुत अच्छा और मेहनती लड़का था. उसकी हर गतिविधि इतनी शानदार थी कि हर बच्चा वैसा नहीं हो सकता. वह रसोई में दादी के साथ खाना बनाने में भी रुचि लेता था. उसकी कमी हमें बहुत खल रही है.”

स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने बताया कि लोकेंद्र बचपन से ही होनहार और बुद्धिमान थे.

लोकेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी सुरभि सिंधु हैं जो पेशे से एक डॉक्टर हैं. एक महीने पहले ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. दोनों की शादी कोविड काल में हुई थी, और 10 जून को उनकी पत्नी ने हिसार स्थित अपने मायके में बेटे को जन्म दिया था. परिवार अभी इस खुशी में डूबा था कि यह दुखद खबर आ गई.

लोकेंद्र के पिता, जोगिंदर सिंह सिंधु, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट हैं. उनके बड़े भाई एक निजी कंपनी में काम करते हैं, जबकि उनकी बहन भी पहले वायुसेना में थीं और अब बैंगलोर में एक एमएनसी में कार्यरत हैं.

बुधवार दोपहर को जगुआर ट्रेनर जेट नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. तकनीकी खराबी के कारण विमान खेत में जा गिरा, जिससे दोनों पायलटों की जान चली गई. भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं. यह इस साल का तीसरा जगुआर जेट हादसा है.

वायुसेना ने शोक जताते हुए कहा, “हम शहीदों के परिवारों के साथ हैं.” हरियाणा और राजस्थान के नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है. रोहतक में लोकेंद्र की शहादत से शोक की लहर है. लोग उनकी वीरता को सलाम कर रहे हैं और परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!