बर्फ से ढके हिमालय में आईटीबीपी के जवानों ने 15,000 फीट की ऊंचाई पर किया योग

0
565
The Hindi Post

नई दिल्ली | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कई जवानों ने उत्तराखंड के बर्फ से ढके हिमालय क्षेत्र में 15,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया। अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए, आईटीबीपी ने कहा कि ‘हिमवीरों’ ने आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के तत्वावधान में योग सत्र का प्रदर्शन किया।

गुरुवार को, आईटीबीपी ने विशाखापत्तनम के भीमली सी बीच पर योग करते हुए “56वीं बटालियन के हिमवीर’ की तस्वीरें साझा कीं, जबकि एक दिन पहले, इसने लद्दाख में 15,000 फीट पर आयोजित इसी तरह के सत्र की तस्वीर पोस्ट की थी।

साथ ही बुधवार को बिहार के छपरा जिले में छठी बटालियन की ओर से ऐसा ही एक और सत्र आयोजित किया गया।

2015 से लगातार 21 जून को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

इसे पहली बार 27 सितंबर, 2014 को महासभा में एक भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा योग दिवस प्रस्तावित किया गया था।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post