बांग्लादेश स्थित इस्कॉन राधाकांता मंदिर में 200 लोगों की भीड़ ने किया हमला और तोड़फोड़
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित इस्कॉन राधाकांता मंदिर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. कम से कम 200 लोगों की भीड़ मंदिर के प्रांगण में घुस गई और वहां मौजूद भक्तों और मंदिर के प्रषासन से सम्बंधित लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए.
न्यूज़ एजेंसी ANI ने इस्कॉन कोलकाता के वाईस-प्रेजिडेंट और प्रवक्ता राधारमण दास से बात करके रिपोर्ट किया कि, “कल (गुरुवार) शाम को जब भक्तगण गौरा पूर्णिमा को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे थे उस समय 200 लोगों का एक समूह मंदिर के अंदर घुस आया और हमला कर दिया, इसमें तीन लोग घायल हो गए. समय रहते उन्होंने पुलिस को इसकी सुचना दे दी. इसके बाद उपद्रवी तत्व वहां से निकल गए.”
Last evening when devotees were preparing for Gaura Purnima celebration, a mob of 200 people entered premises of Shri Radhakanta Temple, Dhaka&attacked them, 3 of them were injured in scuffle. Fortunately, they called Police&were able to drive away miscreants: VP, ISKCON Kolkata pic.twitter.com/QoNcDjgHKn
— ANI (@ANI) March 18, 2022
दास ने आगे कहा कि इस तरह के हमले चिंता का विषय हैं. “हम बांग्लादेश सरकार से आग्रह करते हैं कि वह सख्त कार्रवाई करे और अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय को सुरक्षा प्रदान करे”
वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दुस् (Voice Of Bangladeshi Hindus) नाम के एक ट्विटर प्रोफाइल ने इस प्लेटफार्म पर हमले की फोटो और वीडियो साझा किये और मदद की गुहार लगाई.
On the night of shab-e-barat, Extremists are again attacking the Wari Radhakanta #ISKCON temple in Dhaka. We are requesting to all the Hindus to play their role in protecting the temple. #SaveBangladeshiHindus#SaveHinduTemplesInBangladesh @RadharamnDas @iskcon @india_iskcon pic.twitter.com/DVLZF7yVPG
— Voice Of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VoiceOfHindu71) March 17, 2022
वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दुस् द्वारा साझा किये गए वीडियो में देखा जा सकता हैं कि कैसे ‘नारे तकबीर अल्लाह हु अकबर’ के नारे लगाते हुए कटरपंथी भीड़ उग्र हैं. वीडियो में दिख रहा हैं कि भीड़ नारेबाजी कर रही हैं और हंगामा बरपा हुआ हैं. चारो तरफ अफरातफरी हैं.
वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दुस् ने बताया कि यह पूरी घटना शबे-बारात की रात को होली की पूर्व संध्या पर हुई. उन्होंने हिंदुओ से आग्रह किया कि वह मंदिर को बचाये.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क