खिड़की के कांच को फोड़ ट्रेन के कोच में घुसी लोहे की रॉड, यात्री के गर्दन से हुई आर-पार, मौके पर हुई मौत
नई दिल्ली | नीलांचल एक्सप्रेस (12876) के अंदर एक ऐसा हादसा हुआ है जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाए. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है. बाहर से आए एक धारदार लोहे के रॉड ने जनरल कोच के अंदर बैठे व्यक्ति की जान ले ली. इस हादसे को देखकर कोच में बैठे और लोग दहशत में आ गए. रॉड सीधा कोच के अंदर बैठे युवक की गर्दन को आर पार कर गई. रेलवे के मुताबिक आरपीएफ और जीआरपी दोनों ही इस मामले की जांच कर रहे हैं.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि शुक्रवार सुबह लगभग 8:45 बजे नीलांचल एक्सप्रेस जब प्रयागराज मंडल के डावर सोमना से पास कर रही थी, उसी दौरान बाहर से एक लोहे का रॉड जनरल कोच की तरफ आया और यात्रा कर रहे यात्री हरकेश कुमार दुबे की गर्दन को चीरता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हरिकेश यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले थे.
एक रेलवे अधिकारी ने बताया है कि इस मामले की जांच आरपीएफ और जीआरपी दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है. यह जानने कि कोशिश हो रही है कि आखिरकार यह लोहे का रॉड अंदर कैसे पहुंचा.
इस हादसे के बाद ट्रेन करीब 9:23 पर अलीगढ़ स्टेशन पर रुकी जहां पर मृतक की बॉडी को जीआरपी के सुपुर्द किया गया और जांच के आदेश दिए गए. युवक के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
आईएएनएस