नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति रईसी, हेलिकॉप्टर क्रैश में विदेश मंत्री की भी मौत
ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख पीर-होसैन कोलीवंद ने घोषणा की है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के दुर्घटना में मारे जाने की आशंका है.
उन्होंने आईआरआईबी टीवी चैनल पर कहा, “जिस जगह हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था उस स्थान पर यात्रियों के जीवित होने का कोई संकेत नहीं मिला हैं.”
हेलीकॉप्टर में विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रखमती और जुमे की नमाज के तबरीज इमाम मोहम्मद अली अले-हाशेम भी सवार थे.
आईआरएनए के अनुसार, कोलीवंद ने कहा कि टीमें दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के मलबे तक पहुंच गई हैं.
राष्ट्रपति रईसी ईरान की अजरबैजान के साथ लगने वाली सीमा पर एक बांध का उद्घाटन करने के बाद कई अन्य लोगों के साथ लौट रहे थे. इसी दौरान उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
एक टीवी संबोधन में, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शांति की अपील की और आश्वासन दिया कि देश के शासन में कोई व्यवधान नहीं होगा.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk