ईरान ने की पाकिस्तान में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, दागी मिसाइल, दो की मौत, तीन घायल; पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया

The Hindi Post

इस्लामाबाद | पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ईरान द्वारा पाकिस्तान में मिसाइल हमला करने से दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि तीन लड़कियां घायल हो गई है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ईरान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र के “अकारण उल्लंघन” की कड़ी निंदा करता है. यह “पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं”.

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान का कड़ा विरोध पहले ही तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष दर्ज कराया जा चुका है.

बयान में कहा गया है कि यह और भी चिंताजनक है कि पाकिस्तान और ईरान के बीच बातचीत के कई चैनल मौजूद होने के बावजूद यह अवैध कृत्य हुआ.

बयान में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त, “ईरानी दूतावास के प्रभारी को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में बुलाया गया है ताकि अपनी संप्रभुता के इस घोर उल्लंघन पर पाकिस्तान अपना विरोध जता सके और यह बता सके कि “परिणामों की जिम्मेदारी सीधे तौर पर ईरान की होगी”.

बयान में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि आतंकवाद इस क्षेत्र के सभी देशों के लिए एक साझा खतरा है जिसके लिए समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता है.

“ऐसे एकतरफा कृत्य अच्छे पड़ोसी संबंधों के अनुरूप नहीं हैं और द्विपक्षीय विश्वास को कमजोर कर सकते हैं.”

ईरानी मीडिया ने मंगलवार को दावा किया था कि ईरान ने मिसाइल और ड्रोन हमलों के माध्यम से पाकिस्तान में एक आतंकवादी समूह के “दो प्रमुख गढ़ों को नष्ट कर दिया”.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!