वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए PF खाताधारकों को मिलेगा बढ़ा हुआ ब्याज
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भविष्य निधि पर ब्याज बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दी है.
यह फैसला EPFO की दो दिवसीय बैठक में लिया गया. यह बैठक मंगलवार को समाप्त हुई.
बढ़ी हुई ब्याज दर का फायदा ईपीएफ खाताधारकों को मिलेगा. उनको बढ़ा हुआ ब्याज मिलेगा और उनके खाते में ज्यादा पैसे आएंगे.
पिछले साल ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए 8.1 फीसदी की ब्याज दर घोषित की थी जो पिछले चार दशकों में सबसे कम थी.
पिछली बार 1977-78 में ब्याज दर घटकर 8 प्रतिशत पर आ गई थी. हालांकि, 2020-21 में ब्याज दर प्रतिशत थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क