तीन साल से महिला का रेप कर रहा था दरोगा, FIR दर्ज, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

औरैया (यूपी) के दिबियापुर थाने में तैनात रहे एक दरोगा पर रेप का आरोप लगा है. आरोप सही पाए जाने पर दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पीड़ित महिला ने इस घटना को लेकर SP औरैया चारु निगम से शिकायत की थी. इसके बाद जांच कराई गई. जांच से महिला के आरोपों की पुष्टि हो गई. पुलिस ने मामले में 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, आरोपी दरोगा, दहेज उत्पीड़न के मुकदमे को लेकर महिला के संपर्क में आया था. यह बात साल 2020 की है. महिला की शादी साल 2018 में हुई थी. कुछ समय के बाद ससुरालियों ने दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस पर महिला ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

दिबियापुर थाने में तैनात दरोगा मुकेश कुमार इस मामले की विवेचना कर रहे थे. पति को छोड़ देने के बाद ससुरालीजनों के खिलाफ चार्जशीट लगाने का झांसा देकर दरोगा उसे अपने कमरे में बुलाते रहे. तीन साल तक उसका शोषण किया जाता रहा. दरोगा के झांसे में आकर महिला ने विरोध नहीं किया. वह उसे पत्नी की तरह रखता था. दरोगा ने खुद को अविवाहित बताया था. पर हकीकत में वह विवाहित है.

मुकेश कुमार के विवाहित होने की बात पता चलने पर पीड़ित महिला भड़क गई. उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. जब महिला ने दरोगा से उसके पहले से ही विवाहित होने के बारे में पूछा तो दोनों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार ने महिला को पैसों की भी पेशकश की. पीड़िता ने आरोप लगाया कि दरोगा का साला पंकज, विजय निवासी गढ़िया टूंडला, मुकेश का भाई राहुल, बहनोई किशनवीर ने भी उसका उत्पीड़न किया.

इसके बाद महिला ने जिले की कप्तान से शिकायत की और जांच बैठाई गई. जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.

सीओ सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता ने वर्ष 2020 में दहेज उत्पीड़न का एक मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले की विवेचना दरोगा मुकेश कुमार कर रहे थे. इस तरह महिला और मुकेश संपर्क में आए. पीड़िता की तहरीर के आधार पर दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. निलंबन समेत अन्य कार्रवाई की जा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!