सिंधु जल संधि सस्पेंड और एक्स अकाउंट भी ब्लॉक, घबराया पाकिस्तान, अब करने जा रहा यह काम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (फाइल फोटो | आईएएनएस)
नई दिल्ली | पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक गुरुवार को होगी. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति पाकिस्तान की शीर्ष सुरक्षा निकाय है. एनएससी की बैठक की घोषणा पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई है. इस बैठक में कश्मीर में हुए हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए आक्रामक कदमों का आकलन किया जाएगा.
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. भारत ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित हमला करार दिया है. इस हमले के चलते भारत ने 23 अप्रैल की देर शाम कई अहम फैसले लिए. इन फैसलों में सबसे अहम है सिंधु जल संधि जिसके तहत पाकिस्तान को भारत से पानी मिलता है.
अब पाकिस्तान खौफजदा है. उसे इन फैसलों से होने वाले नुकसान का अच्छा खासा अनुमान है.
वही सीसीएस बैठक में लिए सख्त फैसलों के बाद भारत ने पाकिस्तान सरकार के एक्स अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है और नई दिल्ली में पाकिस्तानी प्रभारी को तलब किया है.
पाक मीडिया भी मान रही है कि 23 अप्रैल को लिए गए फैसले में सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) का निलंबन भारत की ओर से उठाया गया सबसे कठोर कदम है. 1960 की संधि युद्धों और दशकों की शत्रुता के बावजूद कायम रही थी पर पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इसे रद्द कर दिया गया है. यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है.
आतंकी हमला कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में हुआ था. यहां गर्मियों के दिनों में हजारों पर्यटक आते हैं. आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की जिसमें 26 लोग मारे गए. इनमें नेपाल के एक व्यक्ति को छोड़कर सभी भारत के निवासी थे. यह वर्ष 2000 के बाद से इस क्षेत्र में नागरिकों पर सबसे घातक हमला था.