इंदौर: तीन नाबालिग लड़कियों ने एक साथ खाया सल्फास, दो की मौत

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

इंदौर | मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन नाबालिग छात्राओं (16-17 साल) ने एक बड़ा कदम उठा लिया. तीनों ने कथित तौर पर अलग-अलग कारणों से जहर का सेवन कर लिया. ऐसा करने से दो लड़कियों की मौत हो गई है, जबकि तीसरी की हालत अब खतरे से बाहर है. पुलिस ने बताया कि जिंदा बच गई लड़की का नाम आरती (17) है, जबकि दो अन्य लड़कियों के नाम पलक (16) और पूजा (16) है.

यह घटना शुक्रवार, 28 अक्टूबर को हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों लड़कियां सीहोर जिले में अपने स्कूल को बंक करके इंदौर आई थी. तीनों ने 150 किमी (सीहोर और इंदौर की दुरी) की दूरी तय की थी. इस यात्रा को करके वह इंदौर पहुंची थी.

विज्ञापन
विज्ञापन

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक जांच और जिंदा बच गई लड़की के बयान से यह बात सामने आई है कि तीनों सीहोर के एक ही स्कूल में पढ़ती थी और बहुत करीबी दोस्त थी.

बताया जा रहा है कि तीन लड़कियों में से एक (पलक)अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए इंदौर आई थी. पलक का बॉयफ्रेंड उससे बात नहीं कर रहा था. इसके चलते वो परेशान थी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “तीनों शुक्रवार सुबह सीहोर से इंदौर के लिए चली थी. वो बस से यहां आई थी. यहां आने का कारण यह था कि एक लड़की पलक का अपने दोस्त से संपर्क नहीं हो पा रहा था. वो इसका फोन नहीं उठा रहा था. वो उससे मिलना चाहती थी इसलिए, उसने व्यक्तिगत रूप से उससे मिलने के लिए इंदौर आने का फैसला किया था. जब लड़का इस लड़की से मिलने नहीं आया तो इसने सल्फास खा ली. दूसरी लड़की (पूजा) ने घेरलू विवाद के कारण सल्फास खा लिया. वो अपने परिवार से काफी परेशान थी इसलिए उसने ऐसा कदम उठा लिया. वही तीसरी लड़की ने दोनों दोस्तों को ऐसा करते देख कर जहर (सल्फास) खा लिया. इससे इनकी हालत बिगड़ गई. तीनों को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई, जबकि तीसरी का इलाज चल रहा है.”

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस को सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है. फिलहाल आरती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

अब पुलिस पुरे मामले की गहन जांच करने में लगी है ताकि कुछ और जानकारी हासिल हो सके.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!