इंडिगो फ्लाइट का टायर फटा, बाल-बाल बचे यात्री व क्रू सदस्य

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

हुबली (कर्नाटक) | कर्नाटक के हुबली में उतरने का प्रयास कर रहे इंडिगो के एक यात्री विमान का टायर फट गया। विमान की हालांकि सुरक्षित लैंडिंग हो गई। एयरलाइन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

6ए 7979 विमान, एक एटीआर है और यह केरल के कन्नूर से आ रहा था।

घटना की पुष्टि करते हुए, एयरलाइन ने एक बयान में कहा, कन्नूर से हुबली के लिए इंडिगो एटीआर 6ई 7979 ने सोमवार शाम को हुबली पहुंचने पर टायर फटने की सूचना दी।

एयरलाइन के मुताबिक हालांकि विमान सोमवार रात सात यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों के साथ करीब 8.35 बजे सुरक्षित उतर गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

इंडिगो के बयान में कहा गया, सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। विमान का हुबली में रखरखाव की जांच चल रही है।

हुबली के हवाईअड्डा निदेशक प्रमोद कुमार ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और तड़के 2.20 बजे रनवे को संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई।

उन्होंने कहा, यह दिन की आखिरी उड़ान थी, इसलिए हवाईअड्डा अप्रभावित रहा। मंगलवार को हमारे सभी परिचालन सामान्य थे।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!