केंद्रीय मंत्री को ले जा रहे इंडिगो के विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

गुवाहाटी | डिब्रूगढ़ (असम) जा रहे इंडिगो के विमान की गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय (GBI) हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग हुई है. इस विमान में केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली भी यात्रा कर रहे थे.

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री रामेश्वर तेली, दुलियाजान के विधायक तेराश गोवाला और डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फुकन, फ्लाइट 6E-2652 में सवार थे. उड़ान भरने के 12 मिनट बाद विमान को एलजीबीआई हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी.

सूत्रों के मुताबिक, तकनीकी विभाग की एक टीम समस्या का पता लगाने और उसके समाधान के लिए काम कर रही है.

विधायक गोवाला के अनुसार तकनीकी समस्या के चलते इंडिगो की फ्लाइट 6E-2652 को GBI अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.

विधायक ने कहा, “यह फ्लाइट डिब्रूगढ़ जा रही थी. मैंने, विधायक प्रशांत फूकन और राज्य मंत्री रामेश्वर तेली से फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे. ईश्वर की कृपा से हम सभी सुरक्षित हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!