भारत की सबसे अमीर महिला ने कांग्रेस को कहा अलविदा

The Hindi Post

भारत की सबसे अमीर महिला – सावित्री जिंदल ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. 84 वर्षीय सावित्री जिंदल के भाजपा में शामिल होने की संभावना है.

बीते 24 मार्च को सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

बता दे कि सावित्री जिंदल – ओपी जिंदल समूह की मानद चेयरपर्सन है. वह 29.1 अरब डॉलर की संपत्ति की मालकिन है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की.

सावित्री जिंदल (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)
सावित्री जिंदल (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

उन्होंने लिखा, “मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है. हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं. कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए व सभी साथियों का, जिन्होंने हमेशा मुझे अपना सहयोग और मान-सम्मान दिया, उनकी सदैव आभारी रहूंगी.”

आपको बता दे कि नवीन जिंदल, जिन्होंने 2004-14 तक कांग्रेस सांसद के रूप में लोकसभा में कुरुक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था, भाजपा के टिकट पर इसी सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!