देश में जनता ने कोरोना की दूसरी लहर से कोई सबक नहीं सीखा

The Hindi Post

नई दिल्ली | देश में कोरोना की दूसरी लहर का जो कहर बरपा था वह अनेक परिवारों को तबाह कर गया था लेकिन लोगों ने उससे सबक नहीं लिया है और पिछले साल वाली गलती दोहराने से बाज नहीं आ रहे हैं।

आइएएनएस-सी वोटर के एक सर्वेक्षण में यह बात उभर सामने आई है। इसमें 1942 लोगों से मिलकर इस बारे में उनकी राय पूछी गई तो लोगों की प्रतिक्रिया काफी चौंकाने वाली रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय इस बार फिर वही गलती दोहरा रहे हैं तो 52.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि वे लोग पुरानी गलती को दोहराने से बाज नहीं आ रहे हैं , पिकनिक मनाने, पार्टियों में जाने तथा विवाह कार्यक्रमों में बैखोफ शिरकत कर रहे हैं। इसके अलावा नेताओं की रैलियों में भी लोग जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सर्वे में शामिल 24.1 प्रतिशत लोगों ने माना कि लोग इस बार फिर कम से कम एक गलती तो दोहरा ही रहे हैं। केवल 13.4 उत्तरदाताओं का कहना था कि भारतीय कोई गलती नहीं कर रहे हैं।

इसके अलावा प्रत्येक चार में से तीन भारतीयों ने माना कि वे दूसरी लहर जैसी गलती कर रहे हैं। अगर तीसरी लहर प्रचंड रूप में सामने आई तो इससे देश के स्वास्थ्य ढांचे पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इस बार लोगों में इस वेरिएंट को लेकर ज्यादा डर भी नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि मीडिया और चिकित्सा जगत के लोग भी यही कर रहे हैं कि यह पहले विषाणु जितना घातक नहीं है और इसी वजह से वे इसे बहुत हल्के में ले रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

लेकिन वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का यह भी कहना है कि इस विषाणु की संक्रामक शक्ति कितनी घातक होगी, अभी से कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है और आने वाले दिनों में इसमें और क्या बदलाव हो सकते हैं।

देश में ओमिक्रोन के मामलों में रोजाना जितनी बढ़ोत्तरी हो रही है उसे देखकार अभी वैज्ञनिक तथा चिकित्सक कुछ भी ठोस कहने से बच रहे हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!